इस उम्र के लोगों को कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा, ये है वजह

चीन से शुरु होकर पुरी दुनिया में कहर मचाने वाली कोरोना वायरस को लेकर एक नया तथ्य सामने आया है। इस तथ्य में बताया गया है कि यह वायरस सबसे ज्यादा एक खास उम्र के लोगों को प्रभावित करता है। जी हां यह बात हम नहीं बल्कि चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई है। दरअसल चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की एक अधिकारी जिआओ याहुई ने दावा किया है कि इस वायरस की वजह से जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनमें दो तिहाइ पुरुष थे और एक तिहाई महिलाएं. वही याहुई ने बताया कि मृतकों में 80 फिसदी से ज्यादा लोगों की उम्र 60 साल से ऊपर थी। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि कोरोनावायरस के शिकार लोगों में से 75 प्रतिशत लोगों में दिल की बीमारी, डायबिटीज़ या ट्यूमर की समस्या थी।

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।